
देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
दिव्या पाहुजा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा……!!
हरियाणा
दिव्या पाहुजा हत्याकांड:
गुरुग्राम:- गुरुग्राम में हुए दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में शव के पोस्टमार्टम के बाद पता चला है कि मॉडल को पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई है। डॉक्टरों की टीम को दिव्या के सिर से एक गोली मिली है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे जांच के लिए मधुबन लैब भेजा जाएगा। इस दौरान गुरुग्राम और टोहाना पुलिस के साथ मृतिका के बहन और भाई अस्पताल में मौजूद रहे। पोस्टमार्ट के बाद परिजन शव को गुरुग्राम लेकर गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हरियाणा के फतेहाबाद के टोहना में नहर से दिव्या पाहूजा का शव बरामद किए जाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया गया था। रविवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक मोहन सिंह के निर्देशन में चार डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम गहनता से किया। इस टीम में दो महिला डॉक्टर भी शामिल थी। पुलिस प्रक्रिया होने के बाद दिव्या के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। वो लोग शव को लेकर गुरुग्राम गए हैं, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बताते चलें कि गुरुग्राम पुलिस के लिए दिव्या का शव मिलना एक चुनौती बन गया था. क्योंकि हत्या की इस वारदात के अगले ही दिन तीन प्रमुख आरोपियों होटल मालिक अभिजीत सिंह, उसके कर्मचारी हेमराज और ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद भी मॉडल का शव नहीं मिल पा रहा था. एक तरफ पुलिस की टीम खाक छान रही थी, तो दूसरी तरफ मृतिका के परिजन उस पर लापरवाही का आरोप लगाकर इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन 11 दिन बाद डेड बॉडी बरामद करके पुलिस ने राहत की सांस ली.
मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस गुरुग्राम पुलिस पर सवालियां निशान लगा रहा था. इससे पहले की साख पर बट्टा लग पाता पुलिस ने मॉडल का शव बरामद करके सभी सवालों पर विराम लगा दिया. इस सर्च ऑपरेशन को सही दिशा तब मिली, जब पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने के एक आरोपी बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार किया. वो वहां से विदेश भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से रफूचक्कर होने से पहले ही पकड़ लिया गया. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने कई खुलासे किए

