सभी प्रत्याशियों से अलग अंदाज में चुनाव प्रचार…बाईक में सवार होकर ही कर दिया चुनाव प्रचार.. महेन्द्र सिदार.
जय जोहार इंडिया TV

राजु यादव/ब्लॉक ब्यूरो धरमजयगढ़
सभी प्रत्याशियों से अलग अंदाज में चुनाव प्रचार…बाईक में सवार होकर ही कर दिया चुनाव प्रचार…
*ब्लॉक ब्यूरो राजू यादव/धरमजयगढ रायगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार घमासान मचा रहा, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसे प्रत्याशी धरमजयगढ विधानसभा में देखने को मिला, जिसने अपनी चुनाव प्रचार अलग ही आनंद में किया है।

मिली जानकारी अनुसार बता दें, कि धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नवगठित हमर राज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिदार ने अपनी अलग ही अंदाज में चुनाव प्रचार अभियान चलाया।
विधानसभा के क्षेत्रवासियों को लग ऐसा लग रहा था, कि आदिवासी युवा नेता हमर राज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिदार चुनाव प्रचार यानी वोट मांगने आया, या फिर नहीं, न ही उसका कहीं पर पाम्पलेट लगे न ही बड़े पोस्टर, और न ही साउण्ड सिस्टम। हमें भी लगा था, लेकिन ऐसा नहीं है, जिसका भनक गांव, क्षेत्रों, कस्बों, पर ही जाने से पता चला, कि हमर राज पार्टी के प्रत्याशी ने किस प्रकार अपनी चुनावी प्रचार प्रसार किया है।
क्षेत्रों के ग्रामीणों ने बताया कि, प्रत्याशी महेंद्र सिदार ने प्रत्याशी घोषित के बाद ही सभी क्षेत्रों में बाईक पर सवार होकर कई जगहों में जाकर प्रचार प्रसार किया है। और लग रहा था कि आखिर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिदार ने चुनाव प्रचार में कमी क्यों रही, और अच्छा चुनाव के कुछ दिन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में ही साउण्ड सिस्टम का उपयोग कर बिगुल बजाते नजर आए।
इस संबंध में हमने हमर राज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिदार से जानकारी चाही, तो उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव प्रचार प्रसार और क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद ले लिया हूं। अब सब जनता जनार्दन, मतदाताओं के हाथ में है।
जनता इस बार बदलाव चाह रही है।।

