मुख्य समाचार
धर्मजयगढ़ विधायक प्रत्याशी महेन्द्र सिदार ने सभी मतदाताओं को जनहित में मतदान करने की किया अपील!
जय जोहार इंडिया TV

राजु यादव ब्यूरो चीफ रायगढ़
धर्मजयगढ़ विधायक प्रत्याशी महेन्द्र सिदार ने सभी मतदाताओं को जनहित में मतदान करने की किया अपील!
जिला ब्यूरो राजू यादव रायगढ़/धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ प्रदेश में द्वितीय चरण की मतदान कल यानी 17 तारिख को होना है,जिसको लेकर क्षेत्र के आदिवासी युवा नेता और हमर राज पार्टी के विधायक प्रत्याशी महेन्द्र सिदार ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को अपील किया है, और अपील जनहित में मतदान करे, किसी के प्रलोभन में आकर वोट न करे,क्षेत्र की समस्याओं और मूल भूत सुविधा सड़क पानी बिजली , स्वास्थ, शिक्षा , बेरोजगारी,जैसे कई गंभीर समस्याओं को देखते हुए , सोच समझकर कर मतदान करें , और आगे उन्होंने कहा, भारतीय नागरिक होने के नाते अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। और मतदान केंद्र पर जाकर अपनी अमुल्य वोट जरूर करें।


