मुख्य समाचार
होली मिलन समारोह_सीएम साय ने कहा फिर से मोदी सरकार_धरमजयगढ़ से कई दिग्गज हुए शामिल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
होली मिलन समारोह_सीएम साय ने कहा फिर से मोदी सरकार_धरमजयगढ़ से कई दिग्गज हुए शामिल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल jaijoharindiatv.com दिनांक 24-03-2024 को होली दहन की सुअवसर पर होली मिलन समारोह में उपस्थित पार्टी के राजनेता व कार्यकर्ता एक दूसरे को गले लगाकर बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतीक होली त्योहार की हार्दिक बधाई दिये।
प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के गृहग्राम बगिया में यह कार्यक्रम आयोजित था।
कार्यक्रम में धरमजयगढ़ विधान सभा क्षेत्र के दिग्गज नेतागण उपस्थित हुए थे। श्री हरिशचन्द्र राठिया(पूर्व विधायक प्रत्याशी),गोकुल यादव(मण्डलअध्यक्ष धरमजयगढ़),श्रीमती लीनव रठिया(जिला मंत्री),श्री श्रीमती श्याम तरुण साहू(नगर पंचायत अध्यक्ष धरमजयगढ़),वीणा विश्वास( BDC),श्रीमती राशी बाई राठिया(पार्षद),श्री किशोर कुमार राठिया(BDC),मोतो बेहरा,मोहपाल राठिया,शिशुपाल गुप्ता और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
आदरणीय साय जी ने विगत विधान सभा चुनाव की नतीजे पर प्रशंसा किये, कहा कि कहीं न कहीं चूक तो हुई है ,मेहनत सभी ने किया । होली की बधाई देते हुए आगे साय जी ने कहा कि 2024 की लोक सभा चुनाव में सभी मिलकर श्री राधेश्याम राठिया के लिए और BJP पार्टी के लिए काम करेंगें। साय जी ने आग्रह किये कि एकतरफा और ऐतिहासिक जीत श्री राधेश्याम राठिया जी को दिलानी है। और देश में पुनः मोदी जी की सरकार बनाना है।।
विज्ञापन👇👇

