पटवारी की खुलेआम– बिना पैसे काम नहीं होता….रुपए तो देने पड़ेंगे….. देखें पूरी वीडियो…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
बिना पैसे काम नहीं होता, रुपए तो देने पड़ेंगे | पटवारी(विजय) बोला – देखे एक और नया वीडियो –
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधी, अड़भार पटवारी विजय सिंह खुलेआम ग्रामीणों से पैसों की मांग करता है और पैसे न देने पर काम को रोक कर रखता है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में लगातार वायरल हुआ था अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमे पटवारी कर रहे है कि बिना पैसा यहां काम नहीं होता है, इतनी महंगी जमीन है, नामांतरण कराने के लिए रुपए तो देने पड़ेंगे। और राजस्व निरीक्षक को पैसा दे दिया हो तो उसी से काम करवा लो मेरे में करवाना है तो 4000 दे देना करके

इस वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है की किस तरह पटवारी जमीन का कार्य करने के बदले पहले बोलता है जो देना होगा दे देना फिर बोलता है 4000 दे देना
बता दे की पटवारी विजय प्रताप द्वारा समस्त कार्यो के लिए ग्रामीणो को अपने कार्यालय के बाहर बुलाया जाता है। ग्रामीणो का कार्य तभी होता है जब पटवारी के द्वारा निर्धारित रेट की रकम जब तक ग्रामीण ना दे तब तक उसे घुमाया जाता है। यहां तक कि पटवारी कार्यो के लिए रेट निर्धारित करके रखे हुए है। ये वीडियो को पुष्टि हमारी चैनल नही करती है।

