
प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क सबसे पहले खबर….हमारे चैनल के साथ बने रहे
गौरेला पेंड्रा मरवाही : धान उपार्जन केंद्र पेंड्रा और देवरीकला का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रबका सत्यापन, टोकन, धान की गुणवत्ता, नमी, बारदानों की उपलब्धता, रख-रखाव का किया अवलोकन

प्रमोद कुमार सोनवानी – पेंड्रा। (जय जोहार इंडिया TV) कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज धान उपार्जन केंद्र पेंड्रा और देवरीकला का निरीक्षण किया। उन्होंने धान बेचने आये किसानों से चर्चा की और उनके किसान पर्ची का अवलोकन किया तथा धान उत्पादन एवं टोकन कटने की जानकारी ली। उन्होने नमी मापक यंत्र से धान की नमी एवं गुणवत्ता की जांच की। उन्होने पेंड्रा धान उपार्जन केंद्र में किसानों की संख्या,धान खरीदी का लक्ष्य एवं अब तक उपार्जित धान की जानकारी ली। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली और उपार्जित धान के रखरखाव तथा उठाव के लिए समिति प्रबंधक को निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र देवरीकला में टोकन कट चुके किसानों के रकबे का सत्यापन करने पटवारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होने समिति प्रबंधक को सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद ही धान का जितना उत्पादन हुआ है, उतना ही धान खरीदने कहा। कलेक्टर ने बारदानों पर किए जा रहे स्टैंसिल कार्य का भी अवलोकन किया और बारदानों पर स्पष्ट रूप से समिति का नाम एवं पंजीयन नंबर अंकित कराने कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार गिरीश निम्बालकर, खाद्य अधिकारी श्वेता अग्रवाल उपस्थित थे।

