
प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल के साथ बने रहे हमारे साथ
एग्जिट पोल आने के बाद जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर!!
रायगढ़ (जय जोहार इंडिया TV) रायगढ़ एग्जिट पोल आने के बाद रायगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है, लेकिन एग्जिट पोल के हिसाब से प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है, जिसको लेकर भाजपा ने नई रणनीति के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है।इस संबंध में रायगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने खास बातचीत के दौरान बताया कि ओपिनियन पोल के बाद कल एग्जिट पोल भी आ चुका है।
एग्जिट पोल में जो भी डेटा, सर्वे बता रहे हैं उससे साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक अपट्रेंड ग्राफ की ओर जा रही है। एक रायजिंग ट्रेड का अपट्रेंड वाला ग्राफ है। भाजपा के पक्ष में इसलिये यह कहां तक जा कर रूकेगा इसका आंकलन कर पाना मुश्किल है। छोटे-छोटे सैंपल के विशेष पर मेरा पॉलिटिकल सेंस कहता है कि भारतीय जनता पार्टी जो पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर थी अगर वहां से एग्जिट पोल में कोई 45, कोई 46 जो भी आ रहा है उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि भाजपा जनता पार्टी का अपट्रेंड रायजिंग की ओर बढ़ रहा है। जिससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी आगे की ओर बढ़ रहा है। इसमें मुझे कोई संशय नहीं दिख रहा है। बातचीत के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी ओपी चौधरी ने आगे कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चेहरे बदलकर चुनाव लडऩे के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि राजनीति में अपनी-अपनी भाषा होती है। अपना-अपना दावा होता है। ओपी चौधरी का यह भी कहना था कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव में अपना शत-प्रतिशत देते हुए क्रिकेट की भाषा में कहें तो आखरी गेंद तक बैटिंग करती है। संगठन की दृष्टि से 365 दिन काम करने वाली पार्टी भाजपा है। तो इसलिये लगातार भाजपा प्रयास करते रहती है और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से माफिया राज चल रहा था। जिस तरीके से गरीबों की योजनाओं को रोका जा रहा था। उससे यह जरूरी था कि छत्तीसगढ़ महतारी को कांग्रेस के चंगुल से मुक्त कराया जाये। इसलिये हम विपक्ष की भूमिका निभाते हुए तन-मन धन से काम किए हैं। टीवी चैनलों में कल शाम जारी एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस में डर का माहौल निर्मित होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबती नाव है और डूबती नाव से हर कोई कूदकर भागना चाहता है। कांग्रेस की अपनी एक समस्या है। लगातार देश प्रदेश की राजनीति में जो कुछ भी दिखाई दिया है पिछले पांच सालों में अतंरकलह बीते पांच सालों में रहा है उससे डरना स्वभाविक है। हमें पूर्ण से रूप से विश्वास है प्रदेश में इस बाद भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है।राजधानी रायपुर रवाना होने से पहले हुई इस विशेष चर्चा में भाजपा के नेता व पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने नरेश शर्मा को बताया कि एग्जिट पोल में भाजपा के 46 सीट के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि एक्जेट सीट बताना ज्योतिषों का मीडिया का और सर्वे के आधार काम करने वाले एजेंसियों का काम है। मैं अपने जनरल पॉलिटिकल सेंस के आधार पर कह सकता है कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार आ रही है। छत्तीसगढ़ गठन के बाद पहले तीन चुनाव 2023, 2008 और 2013 में लगातार तीन वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता जर्नादन ने भाजपा को आशीर्वाद दिया।

