एसईसीएल में तैनात त्रिपुरा रायफल की सुरक्षा को सेंधकर बायपास मार्ग से खदान में घुस रही वाहन…जिम्मेदार कौन..??
जय जोहार इंडिया TV

प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क जय जोहार इंडिया TV न्यूज के साथ बने रहे हमारे चैनल के साथ
एसईसीएल में तैनात त्रिपुरा रायफल की सुरक्षा को सेंधकर बायपास मार्ग से खदान में घुस रही वाहन!!
धर्मजयगढ़ -(जय जोहार इंडिया TV) रायगढ़ एसईसीएल क्षेत्र की छाल उपक्षेत्र में कोयला लोड करने कतार लगाए जाते है, जिसमे कतार से कोयला की लोड दिया जाता है लेकिन कुछ दिनों से गाड़ी ड्राइवर इस कतार से हटक़र बाई पास मार्ग से प्रवेश करते है, जिससे खदान में विवाद की स्थिति बन रही है जिससे इस बाई पास मार्ग से प्रवेश करने वाले गाड़ी से अवैध वसूली करके ही प्रवेश दिया जाता है। इस संबंध में छाल सब एरिया मैनेजर सत्यकाम आनंद से जानकारी लिया गया तो बताया की ऐसे अभी मार्ग बंद कर दिया गया है जबकि एसईसीएल की सुरक्षा पहरी हेड रमेश दास ने बताया की बाई पास मार्ग में अवैध वसूली क़र प्रवेश करने की सुचना स्थानीय पुलिस एवं एसईसीएल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कंपनी त्रिपुरा राइफल की है। जिसको हमने अवगत करा दिया है इधर त्रिपुरा राइफल की हेड से जानकारी लेने से कहा गया की मुझे जानकारी नही है अभी मैं रायगढ़ जी एम ऑफिस में मीटिंग में आया हूं ऐसे में अवैध मार्ग पर गाड़ियों की प्रवेश होने की जिम्मेदार कौन है…..?

सभी एक दूसरे को जिम्मेदार बताकर पल्ला झाड रहे है
एसईसीएल खदान में कोयले की परिवहन जोरो से चल रहा है यहाँ हजारों गाड़ियों की लाइन लगी हुई है ऐसे में बाईपास प्रवेश विवाद सहित अवैध वसूली का अड्डा बना हुआ है जिस पर जिम्मेदार अधिकारी का मौन सन्धिग्ध नजर आ रहा ऐसे मार्ग में प्रवेश कराने का काम पहले भी हो चूका जिसमे शिकायत होने पर बंद हो जाता है इस पर कोई कार्यवाही नही होने पर बार बार ऐसे कार्य किये जाते है।

