केलो डेम के पास हुई दुर्घटना मौत पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति… कहा करेंगे उर्दना चौक को जाम…
जय जोहार इंडिया TV

प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क “”जय जोहार इंडिया TV “” के साथ बने रहे हमारे साथ
जय जोहार इंडिया TV न्यूज
केलो डेम के पास हुई दुर्घटना मौत पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति… कहा करेंगे उर्दना चौक को जाम…

रायगढ़ जिला अध्यक्ष बीएस नागेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन को चेतावनी दी गई है की 1 दिसंबर को विजयपुर(रायगढ़) निवासी सुरेंद्र सोरेन सुपर बाजार गेरवानी स्थित प्राइवेट कंपनी सुनील स्पात मे ड्यूटी करने अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर 10 बजे जा रहे थे, बाइक पर सवार तीनों केलो डेम के पास पहुंचे ही थे की जर्जर सड़क के कारण बाइक के संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण सुरेंद्र सोरेन सड़क पर गिर पड़ा, और वही पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने सुरेंद्र सोरेन को अपने चपेट में ले लिया, और मौके पर ही मौत हो गई।
रायगढ़ जिला अध्यक्ष बीएस नागेश ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दुर्घटना से मरने वालो को 50-50 लाख मुआवजा राशि भुगतान किया गया है। मृतक सुरेंद्र सोरेन के परिवार वालों को भी 50 लाख की मुआवजा राशि भुगतान करने की घोषणा तत्काल करे। साथ ही सुनील इस्पात से मृतक के परिवार को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।
यदि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुआवजा राशि भुगतान व पेंशन राशि दिलाने की घोषणा नही की जाती है तो आगामी दिनों में उर्दाना चौक को जाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी।।

