कापू पुलिस ने मानव तस्करों का किया पर्दाफाश, तीन आरोपियों को गिरफ्तार….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल…..
धरमजयगढ एवं कापू पुलिस ने मानव तस्करों का किया पर्दाफाश, तीन आरोपियों को गिरफ्तार!
जिला ब्यूरो राजू यादव /रायगढ़- रायगढ़ में एसएसपी श्री सदानंद कुमार और एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा की नेतृत्व में कापू और धरमजयगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने 4 नाबालिग लड़कियों को आरोपियों के जाल से मुक्त किया और उन्हें उनके परिवारों को सौंपा। इस कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

धरमजयगढ़ और लैलूंगा तहसील के कुछ गांवों से युवाओं और नाबालिकों को शहरों में नौकरी दिलाने के बहाने कार्रवाई की जा रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गांवों में जन चौपाल और चलित थाना कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सतर्क किया है ताकि ऐसी घटनाओं में लोग फंसे नहीं।
थाना प्रभारी ने सूचना प्राप्त की कि कुछ लोग गांवों में नौकरी दिलाने का झांसा दे रहे हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और संदेहवादियों को हिरासत में लिया। 30 नवंबर को, गांव से 4 नाबालिग लड़कियों को बहलाने के बहाने ले जाने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी कापू द्वारा अपहरण एवं मानव तस्करी के अपराध में तीनों आरोपी (1) दुर्जन यादव पिता भुवन यादव उम्र 40 साल (2) खीरोसागर यादव पिता पुनाराम यादव उम्र 25 साल (3) पुनाराम यादव पिता स्वर्गीय मुनू राम यादव 50 साल सभी निवासी पारेमेर थाना कापू जिला रायगढ़ को गिरफ्तार हैं और न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार और एडिशनल एसपी संजय महादेवा के दिशा निर्देशन में, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी, थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम और उनके सहायकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।”

