मुख्य समाचार
शासकीय प्राथमिक एवम माध्यामिक विद्यालय कटाईपाली सी में भोजन त्योहार का किया गया अयोजन
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
शासकीय प्राथमिक एवम माध्यामिक विद्यालय कटाईपाली सी में भोजन त्योहार का किया गया अयोजन
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com :- भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम को छत्तीसगढ शासन ने न्योता भोजन के रूप में मनाने का शुरूवात किया है।
शासन के इसी योजना के तहत शासकीय प्राथमिक एवम माध्यामिक विद्यालय कटाईपाली सी में न्योता भोजन का अयोजन किया गया।
इस अवसर पर तहसील छाल के तहसीलदार महेंद्र लहरे, न्योता भोजन के प्रयोजक सतीश अग्रवाल, राजेंद्र बेहरा एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
अतिथियों ने भोजन से पूर्व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आना है और जीवन में बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है। आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बड़ा बनाना जरुरी है।
छत्तीसगढ शासन बच्चों के लिए जो भी योजनाएं बना रही है उसका लाभ शतप्रतिशत बच्चो को मिले इसका भार आप सभी शिक्षकों के ऊपर है और यहां का वातावरण देख कर अच्छा लग रहा है कि यहां के सभी लोग मेहनत कर रहे हैं। उद्बोधन पश्चात सभी अतिथियों ने बच्चो को परोसकर भोजन कराया। न्योता भोजन के दानदाता विनय अग्रवाल एवम राजेंद्र बेहरा ने भी बच्चो को अपने हाथों से भोजन परोसा।

संकुल प्राचार्य राजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार करते हुए कहा कि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आप पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाया है इसे नई ऊंचाई दिया है इसके लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं और आप सभी भविष्य में भी यह सहयोग करते रहेगें यह भी अपेक्षा रखते हैं।
कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक भुनेश्वर पटेल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

