
देश प्रदेश के सबसे तेज उपभरते हुए न्यूज नेटवर्क “”जय जोहार इंडिया TV “” न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहे हमारे साथ
सरकार बदलते ही शहर के अवैध चखना सेंटरों पर चला बुलडोजर……
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क ..डेस्क खबर
सरकार बदलते ही शहर के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गाज गिरने लगी है। आपको बता दें कि पिछली बार कांग्रेस ने उनकी सरकार बनने पर गंगाजल की कसम खाकर पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार बनने के बाद उन्होंने अपना वायदा पूरा नही किया, बल्कि जगह जगह अवैध चखना सेंटरों का संचालन शुरू हो गया। इन संचालकों ने बेखौफ होकर अपना व्यवसाय चलाया। उनके ऊपर कार्यवाही करने किसी की हिम्मत नही हुई। हो सकता है जिला एवं पुलिस प्रशासन पर ऊपरी दबाव रहा होगा लेकिन अब सरकार बदल गयी है। लिहाजा ऐसे अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
निगम की टीम सबसे पहले लिंक रोड स्थित स्वदेशी शराब दुकान के पास पहुंची और यहां अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर पर बुलडोजर चला दिया,जिसके बाद निगम की टीम बस स्टैंड शराब दुकान पहुंची और यहां भी संचालित हो रहे चखना सेंटर पर कार्यवाही की। इससे इलाके में हड़कंप मच गया । जानकारी के मुताबिक शहर और आसपास के इलाकों में संचालित हो रहे सभी चखना सेंटरों पर कार्यवाही की जानी है।

