
देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहे हमारे साथ
धरमजयगढ़ – धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र से खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की बीती शाम धारदार हथियार टांगिया से मारकर हत्या कर दी गई है उक्त वाक्या कापू थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर की है जहां संजय पिता कार्तिक राम प्रधान उम्र तकरीबन 28 वर्ष की सोमवार की शाम सात बजे के आसपास हत्या कर दी गई है।
आपको बता दें कि मृतक के गले पर टांगिया से वार किया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई वहीं घटना के बाद कापु पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कापु के अस्पताल भेज दी गई है , और वहीं पीएम की कार्यवाही जारी है।

और वहीं घटना को लेकर कापू पुलिस जांच में कार्रवाई जुटी हुई है।

