खरसिया से पत्थलगांव मार्ग निर्माण में चार अधिकारी सस्पेंड फिर भी लापरवाही बरत रहा ठेकेदार
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल पर बने रहे हमारे साथ
खरसिया से पत्थलगांव मार्ग निर्माण में चार अधिकारी सस्पेंड फिर भी लापरवाही बरत रहा ठेकेदार
धर्मजयगढ़ — खरसिया से पत्थलगांव 91 किमी की सड़क जिसका बनने का मियाद 2024 तक है जो अभी तक 10% प्रतिशत भी नही हो पाया है अधिकारी बारिस के बाद तेज गति से काम शुरू करने की बात क़ह रहे थे बारिस के पहले किये काम तो पूरा उखड़ गया जिससे पहले से भी ज्यादा ग्रामीण परेशान है क्योंकि यहाँ कोयला खदान होने के कारण गाड़ियों की भारी मात्रा में आवाज़ाही से धूल एवं अभी बारिस के कारण कीचड़ से परेशान है इसके लिए क्षेत्रीय ग्रामीण रायगढ़ कलेक्टर को लिखित में निवेदन क़र चुके बावजूद इसके अभी भी सिर्फ प्लानिंग ही किया जा रहा है इस स्तर में काम नही हुआ तो ग्रामीण भयंकर बीमारी के शिकार होंगे हालांकि धरमजयगढ़ सब डिविजन के काम शुरू होने की बात कहीं जा रही है लेकिन ज्यादा डस्ट के परेशान हाटी से खरसिया के बीच ही है क्योंकि यही कोल परिवहन की गाड़ियां ज्यादा चलती है।

91 किमी में 90 पुल-पुलिया जिसमे भी आधा ही काम हो पाया है बारिस सीजन ख़त्म हुए दो माह गुजर गये फिर भी काम शुरू नही किया गया जबकि इस निर्माण में चार अधिकारी निलंबित किये गया है फिर भी इस तरह की लापरवाही समझ से परे है।
गौरव शर्मा (सब इंजिनियर धरमजयगढ़ पी डबल्यू डी) — खरसिया पत्थलगांव की सड़क को चार फेस में काम शुरू किया गया है छाल से हाटी के बीच डमारीकरण का काम शुरू हुआ तो धरमजयगढ़ से हाटी से धरमजयगढ़ जीएसबी का कार्य चल रहा है इधर धरमजयगढ़ से पत्थलगांव में बाकारुमा के पास डबल्यू एमएम का काम शुरू कराने की तैयारी हो रही है और सिसरिंगा में भी जीएसबी का काम चालू हो गया है रही बात 2024 तक पूरा करने का तो कोशिश क़र रहे है लेकिन मुश्किल लग यह है।
ब्रिंदा प्रसाद (एसडीओ खरसिया पी डबल्यू डी) — प्लानिंग चल रही है देखो कब शुरू करते है क्योंकि ठेकेदार सारा काम धरमजयगढ़ में दे रखा है हम कितना लिख रहे है सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।

