
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहे हमारे साथ
प्रेरक संघ से वादाखिलाफी कांग्रेस को पड़ गया भरी…..!!
प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के निर्देश पर रायगढ़ जिला अध्यक्ष संजय साहू मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राम मिलन विश्वकर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेश राठिया, सचिव फिरन सिंह के साथ सभी मिलकर बताया की गरीब बेरोजगार प्रेरक रोजगार पाने के लिए सरकार से गुहार लगाने के साथ साथ हित कार्य करते हुए सरकार के पक्ष में अपना आस प्रकट किया , जो की सरकार के द्वारा प्रेरक संघ ने हताश वा निराश होकर नई सरकार बनाने में अहम भूमिका रही है।।

प्रेरक संघ द्वारा कई बार जैसे ३५० यूनिट रक्तदान किये हैं और कोरोना काल में ५१००० हजार रू मुख्यमंत्री कोश में दिये हैं, संघ के द्वारा , और टीएस बाबा के द्वारा अपने लेकर पेड में लिखित रूप से रोजगार हेतु आश्वाशन देकर अनदेखा करना, सरकार को झेलना पड़ा (फाइल फोटो)

