खुलेआम चल रहा जुवा का खेल….पुलिस के मौन सहमति जुवा के खेल को क्षेत्र में दे रहा बढ़ावा..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल
कार्यवाही के आभव में खुलेआम चल रहा जुवा का खेल….पुलिस के मौन सहमति जुवा के खेल को क्षेत्र में दे रहा बढ़ावा..
खबर डेस्क

कुड़ेकेला :- इन दिनों रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में लगतार अपराधों के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जहाँ जुवा सट्टा शराब तस्करी चोरी जैसे कारनामो से मानो थाना के डायरी भर गए हों और अब इस तरह के अपराधों को करने के लिए लोगों को स्वतंत्र छोड़ दिया गया है। जिससे इन दिनों क्षेत्र में इस तरह के कारनामे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। और जुवा का खेल क्षेत्र में चरम पर है जहाँ लोग अपनी मंडली बना खुलेआम चौक चौराहों पर 52 पत्ती लेकर पैसे की दाव लगाकर खेल रहे हैं, जिसमे कोई मामला हो रहा तो कोई कंगाल जिससे क्षेत्र में अपराधों के दिन प्रतिदिन बढोतरी हो रही है। बात करें छाल थाना क्षेत्र की तो काफी लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार का कोई मुहिम नहीं चलाया जा रहा है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है। मिली जानकारी अनुसार जुए और सट्टे का कारोबार छाल थाना क्षेत्र के अंतिम गाँव से होकर बरभोना, एडू, बोजिया, चितापाली धासकामुड़ा,छाल , हाटी मे ज्यादा असरदार है। इस काम के कारोबारियो ने पुलिस को कई बार चकमा दे चुके हैं तो कई कारोबारी लक्ष्मी के शरणागत पुलिस के जेब भर आँख बंद करने की रकम दे रखी हैं। जिससे उनके हौसले और भी बढ़ गए है।
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी:-
छाल थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हाटी, कुड़ेकेला, छाल, नावापारा, बोजिया एडू आदि गांवों में जुआ और सट्टा चल रहा है। पहले तो कभी कभार एक दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस कारण जुए के अड्डे व सट्टे के कारोबारियो के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं।
छाल थाना क्षेत्र में खुलेआम चल रहा यह खेल:-
छाल थाना क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण यहाँ यहां पर बेरोकटोक सट्टे का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है। सट्टे के इस कारोबार में जहां एक तरफ सटोरिया मालामाल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई घर बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है लेकिन स्थानीय पुलिस मानो कान में तेल डाल कर बैठी हो और वह सटोरियों पर मेहरबान नजर आ रही है तभी तो थाना स्थित गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले के साथ अवैध सट्टे का कारोबार जारी है और आमजन एक के 80 बनाने के चक्कर में बर्बाद होते जा रहे हैं।
प्रदेश के सूबे के मुखिया के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा प्रसासन:- प्रदेश के सूबे के मुखिया जुवा सट्टा के बाजार को ताला जड़ने को लेकर कानून में परिवर्तन के साथ जिस जिले में यह खेल खेला जायेगा वहां के जिला के पुलिस अधीक्षक पर सख्त से सख्त व कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत के बावजूद भी रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में बेरोकटोक सूबे के मुखिया के आदेश को चुनोतियाँ दे रही पुलिस।

