मुख्य समाचार
मुख्यमंत्री साय से…आदिवासी जन नायक राजा राय सिंह जगत की भव्य मूर्ति स्थापित करने का आदिवासी सेना ने आग्रह पत्र सौंपा…
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल…ताजा खबरें के लिए बने रहे हमारे साथ…..
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को बसाने वाले आदिवासी जननायक राजा राय सिंह जगत की भव्य मूर्ति रायपुर मे लगाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मांग आदिवासी सेना द्वारा किया गया
- गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय को ज्ञापन सौपकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को बसाने वाले आदिवासी राजा राय सिंह जगत जी जिनके द्वारा रायपुर शहर को बसाया गया आज ऐसे आदिवासी राजा को भूल गए है इसलिए आदिवासी सेना द्वारा उनकी याद को उनकी याद और उनकी पहचान को पुनर्जीवित करने के लिए भव्य प्रतिमा लगाने की मांग किया गया जिसमे प्रमुख से आदिवासी सेना प्रांताध्यक्ष दीनू नेताम जी,अवधेश जी,शशांक जी, टीनू जी, राजा जी,गिरीश राज, तानुज मरकाम जी, तीजेन्द्र कुंजाम जी , दीपेश ध्रुव जी ,शेखर पैकरा जी , देवेश ध्रुव जी, शेखर ठाकुर, पूनम ध्रुव जी, होमेंद्र नेताम जी एवं सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे यह जानकारी प्रदेश आदिवासी सेना मिडिया प्रभारी गिरीश ध्रुव जी ने दिए!

