मुख्य समाचार
यंग स्टार ग्रुप स्कूल पारा पोतरा में श्री गणपति जी की हो रही पूजा, रात्रि कार्यक्रम में नित्य कला की होगी आयोजित
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
यंग स्टार ग्रुप स्कूल पारा पोतरा में श्री गणपति जी की हो रही पूजा, रात्रि कार्यक्रम में नित्य कला की होगी आयोजित
शशि नेताम की खास लेख
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़/लैलूंगा: यंग स्टार ग्रुप स्कूल पारा पोतरा गांव की बड़ी ग्रुप व जाने माने ग्रुप में से एक है।और यहां हर वर्ष गणेश चतुर्थी की उपलक्ष्य में प्रोग्राम की जाती है। लैलूंगा क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिलता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पोतरा गांव एक ऐसा गांव है जो की हर एक-दो माह में प्रोग्राम कुछ ना कुछ होता ही रहता है। इस तरह से इन साल भी गणेश चतुर्थी की उपलक्ष्य में धूम धाम से दिनांक 07/09/24 दिन शनिवार से 17/09/24 तक रामायण, भागवत, कीर्तन भजन एवम अन्य प्रकार की प्रोग्राम आयोजित की जाएगी।
एवम 16/09/24 को रात्रि 09 बजे से *नाटक प्रोगाम* प्रारंभ आयोजित की जायेगी, जिसमें 02 नाटक पार्टी का झमा झम प्रस्तुति होगी। जिसमें क्षेत्र के लोग मनमोहक प्रस्तुति को देखने के लिए झूमेगी हजारों की भीड़, व 17/09/24 को प्रातः सुबह छः बजे पूर्णाहुति कर के बाजा, नगाड़ा के साथ फटका फोड़ कर व सभी को गुलाल लगाकर मोहल्ले वासियों के साथ किया जायेगा गणेश विसर्जन एवम अंत में की जाएगी प्रसाद वितरण।।

