मुख्य समाचार
युवाओं की प्रेणा…..रायगढ़ की शान….आज मंत्री पद की शपथ लेंगे ओपी चौधरी…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
आज 11 बजे राजभवन में शपथ लेंगे 9 मंत्री, साय कैबिनेट का होगा गठन इन नामों पर लगी मुहर,
रायगढ़ विधानसभा से पहले बार विधायक बने ओपी चौधरी की भी नाम है, वे सुनकर पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं में खुशी है, क्योंकि वे छत्तीसगढ़ के युवाओं के प्रेणा मानते हैं। सभी युवाओं के चहेते भी रहे है। युवाओं में खुशी जोश देखी जा रही है।
बृजमोहन अग्रवाल
राम विचार नेताम
दयालदास बघेल
केदार कश्यप
लखन लाल देवांगन
श्याम बिहारी जायसवाल
ओपी चौधरी
लक्ष्मी राजवाड़े
टंक राम वर्मा
इन सभी नेताओ अब मंत्री बनने जा रहे है,
वही धरमजयगढ़ के भाजपा शोशल मीडिया संयोजक मनीष राठिया ने खुशी जाहिर की है की रायगढ़ लोक सभा के पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री बन गया और रायगढ़ विधायक आज केबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं, रायगढ़ जिला के लिए बहुत सौभाग्य की बात है, अब सबके साथ , सबका विकास, मोदी जी की गारंटी पुरी पूरी होगी।।

