मुख्य समाचार

बिलासपुर-उसलापुर के बीच आधुनिक रेल फ़्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में….

जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV 

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क पर बने रहे हमारे साथ…..

बिलासपुर-उसलापुर के बीच आधुनिक रेल फ़्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

बिलासपुर ! रेलगाड़ियों के क्रास मूमेंट की समस्या के समाधान, गतिशील परिचालन और समयबद्धता की सुनिश्चितता को लेकर आधुनिक अधोसंरचना विकास के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) मुख्यालय स्टेशन बिलासपुर से उसलापुर स्टेशन के मध्य 10.4 किमी लंबे रेल फ़्लाईओवर (रेल के ऊपर रेल) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

एसईसीआर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया की फ़्लाईओवर के निर्माण के साथ ही ओवरहेड लाइन की शिफ्टिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर लिया गया है जबकि लाँग वेलडेड रेल लगाने का कार्य अंतिम चरण में है और इसे अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

कमिशनर रेलवे सेफ़्टी के निरीक्षण पश्चात इस पर गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

वर्तमान में गाड़ियों को कटनी दिशा की ओर जाने में पूरे बिलासपुर यार्ड को क्रास करना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है।

इसके साथ ही इस समय तक रायपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से रायपुर दिशा की ओर आने जाने वाली गाड़ियों को नियंत्रित करना पड़ता है, जिससे गाड़ियों की समयबद्धता प्रभावित होती है।

उन्होंने बताया कि रेल फ्लाईओवर का काम पूरा होते ही बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी गाडियां इस मार्ग से अविलंब उसलापुर होते हुए कटनी दिशा की ओर जाने लगेगी। इसके साथ ही बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाड़ियों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा।

इससे गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी तथा आने वाले दिनों में इसका सीधा लाभ यात्रियों को कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने के रूप में मिलेगी।

वहीं बिलासपुर और उसलापुर को ट्विन सिटी के रूप में विकसित होने में सहायता मिलेगी।

यह अधोसंरचना विकास नए भारत की नयी पहचान का सर्वोत्तम उदाहरण भी होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!