मुख्य समाचार
स्टाप डेम जीर्णोधार के नाम पर बिना कार्य किए ही निकाले गए दो लाख रुपये, निकाल लिए गए राशी पर निर्माण अब तक नही…
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
स्टाप डेम जीर्णोधार के नाम पर बिना कार्य किए ही निकाले गए दो लाख रुपये, निकाल लिए गए राशी पर निर्माण अब तक नही…
सतीश चौहान जी की खास रिपोर्ट
लैलूंगा/ रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गुनु में स्टाप डेम जीर्णोधार के लिए स्वीकृत राशि लगभग दो लाख रुपये का पांच माह पहले ही आहरण कर गबन कर लिया गया है। परंतु इस पर जनपद के अधिकारियों द्वारा कोई जांच कारवाही नही की गई है।
खुलासा तब हुआ जब पत्रकारों की टिम ने सरपंच से इस बारे पूछने पर गोलमोल जवाब दिया गया हालाकि बाद में स्वीकार करते हुए बताया गया की मेरे द्वारा एक रुपए खर्च नही किया गया लैलूंगा के एक ठेकेदार द्वारा राशि निकाली गई है और अभी तक जीर्णोधार का कार्य नही किया गया है। गाव में और भी लोगो पता किया गया स्टाप डेम कब जीर्णोधार हुआ है तो बताया गया की यहां कोई भी स्टाप डेम जीर्णोधार नही हुआ है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है की यहा ठेकदार सभी निर्माण कार्य में मनमानी करते है सरपंच सचिव को कमीशन देकर कार्य को भ्रष्टचार की भेंट चढ़ा दिया जाता है कई कार्य तो केवल कागजों में होने की बात भी कही जा रही है। राशि निकाल कर गबन कर दिया जाता है। मूलभूत सुविधाएं सालों से ठप पड़ा है सड़क पानी जैसे सुविधाएं मुहैया कराने में असफल साबित हो रहे है।
इन दिनों लैलूंगा विकासखण्ड के अधिकतर ग्राम पंचायतो में कागजो में निर्माण कार्य दिखा कर लाखों रुपये का राशि आहरण कर बन्दरबाँट किया जा रहा है कई ऐसे मामले सामने आने के बाद अधिकारी जांच करने में कतरा रहे है आज तक ऐसे मामलों पर कार्यवाही नहीं हुई है जिससे लगातार सरपंच सचिव के हौसले बुलंद हो रहे है।।
विज्ञापन

