
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
“”आभास”””
*(राष्ट्रीय आदिवासी युवा महासंम्मेलन)*
*१४ फेब्रुवारी २०२४*
*रायपूर ( छत्तीसगढ़)*
जय जोहार इंडिया TV
” *आदिवासीयत…*
१) *मानव समाज* को *सभ्यता सिखानेवाली* ,
*आदिवासीयत…*
२) *सृष्टी, प्रकृती* तथा *प्राकृतिक संसाधनों* की *संवर्धन तथा संरक्षण* करनेवाली *आदिवासीयत…*
३) अपनी अलग *अलग बोली, भाषा* , *वेशभूषा* से *संस्कृती* को *सजानेवाली,*
*आदिवासीयत…*
४) *अपने जीवन* से, *जीवन के मुल्य* समझानेवाली,
*आदिवासीयत…*
५) *अपने जीवनशैली* से,
*कला को जन्म देनेवाली* , प्रोत्साहित करनेवाली,
*आदिवासीयत…!!!”*
इतने सारे *विशेषाओं* से *समृद्ध* *”आदिवासी संस्कृती”* आज *देश में* *विलुप्त होने के धोके में* आ गयी हैं ! *आधुनिक* कहें जानेवाले इस *वर्तमान कालचक्र में* फंसकर अपना *”अस्तित्व और अस्मिता* ” खो रहीं हैं ! जिस के चलते, आज *भारत देश* और *दुनिया को* कई तरह के *प्राकृतिक आपदाओं* से गुजरना पड़ रहा हैं ! और, इस *पृथ्वी का भविष्य* *विनाश की दिशा में* बढ़ रहा हैं !
इसी *वास्तविकता* को *ध्यान में* रखते हुऐं, दुनिया में आज *”आदिवासी संस्कृती”* और *”आदिवासीयत”* का *अस्तित्व* बचाना जरुरी हो गया हैं !
संपूर्ण *भारतवर्ष* के,
*सर्व आदिवासी समाज* के *”युवा पिढी* ” में अपनी *अपनी जनजाती* के *लोककला, नृत्य* , *गीत-गायन, कविता,* *साहित्य* को *शॉर्ट फिल्म, छोटे छोटे व्हिडिओ* और *पोर्टफोलिओ/फोटोज* के माध्यम से, देश और दुनिया में *प्रचारित और प्रसारित* करने का *प्रयास* किया जा रहा हैं !
इसी प्रयास को, *”अवसर”* के रूप में,
*”आभास… युवा महासंम्मेलन”* का *आयोजन* किया जा रहा हैं !
इस, “आभास… युवा महासंम्मेलन” के माध्यम से,
देश के *विभिन्न राज्य* एवं *क्षेत्रों में स्थित* *आदिवासी समाज के युवाओं* के लिये *उपरोक्त प्रतियोगिताओं* का *आयोजन* किया जा रहा हैं !
१) *मिस इंडिया* २) *मिस्टर इंडिया* ३) *मास्टर किड्स इंडिया*
४) एवं, *आदिवासी पारंपरिक फॅशन शो*
५) *सर्वोत्कृष्ट लोकगीत/संगीत*
६) *सर्वोत्कृष्ट लोकनृत्य*
७) *सर्वोत्कृष्ट वकृत्व/भाषण/संभाषण कौशल्य*
८) *सर्वोत्कृष्ट “शॉर्ट फिल्म” एवं “रिल”*
प्रतियोगिता के बारे में :-
१) यह प्रतियोगिता पुरी तरह से *निःशुल्क* हैं !
२) *दो प्रक्रिया* में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा !
३) पहलां, *”ऑनलाईन प्रक्रिया”* जिसमें, अपने व्हिडिओ/रिल/पोर्टफोलिओ/फोटोज *अपलोड* करने पडेंगे !
४) फिर, प्रतियोगिता के *”सेमीफायनल”* में *नियुक्त* होने के बाद *”ऑफलाईतन”* यानी *”व्यासपीठ/मंच”* पर चयन किया जाएगा !
५) इसमें, *पांच लाख* और *लाखो रुपये* के अन्य *पुरस्कार* के साथ *विजयी प्रतियोगी* का *सन्मान* किया जाऐगा !
*अधिक जानकारी के लिये कृपया संपर्क करें:-*
*1) आप. विनोद नागवंशी:-*
*+91 9981132162*
*2) आप. कंदर्प राज सिदार:-*
*+91 7723099769*
*आयोजक…*
*”आभास”*
*सर्व आदिवासी समाज संघटना*
*(रूढी जन्य परंपरा पर आधारित)*
रायपूर (छत्तीसगढ)

