
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल…..
धान के अवैध भंडारण पर छापेमार कार्यवाही…
ग्रामीण के घर धान के अवैध भंडारण पर छापेमारी
रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल:- मिली खबर अनुसार तहसीलदार की अवैध धान पर कार्रवाई जांच जारी है ।
प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही किसानों की समस्याओं व अन्य गतिविधियों को लेकर प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिससे धान खरीदी सुव्यवस्थित ढंग से चलता रहे और किसी भी प्रकार की अवैध क्रियाकलापों पर लगाम लग सके।
इस कड़ी में रायगढ़ जिले के छाल तहसीलदार महेन्द्र लहरे ने धान के अवैध भंडारण की सूचना पर छापेमारी की।
जिसमें ग्रामीण के घर से करीब 100 बोरी धान बरामद किया गया है।
छाल तहसीलदार ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना पर संबंधित व्यक्ति के घर पर दबिश दी गई। जांच के दौरान घर से सौ बोरी धान मिला है। जिसके संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को छाल तहसील क्षेत्र के कटाईपाली सी गांव के निवासी जुगतराम नामक व्यक्ति के घर पर अवैध धान भंडारण की जानकारी प्राप्त होने पर तहसीलदार महेन्द्र लहरे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घर में रखा सौ बोरी धान मिला।
जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए धान को जब्त कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि ग्राम कटाईपाली सी में धान खरीदी केंद्र की नवीन स्थापना हुई है। ऐसे में क्षेत्र से इस तरह का मामला सामने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
साथ ही इस मामले पर कई लोगों के द्वारा कथित तौर पर बिचौलियों की सक्रियता का अंदेशा भी जताया जा रहा है। हालांकि अभी इस प्रकरण की जांच जारी है।
सूत्रों के द्वारा धान के अवैध भंडारण की सूचना पर संबंधित के घर पर जांच की गई। इस दौरान वहां से सौ कट्टा धान की बोरियां मिली हैं। जिसे जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।
तहसीलदार छाल – महेन्द्र लहरे

