
जय जोहार इंडिया TV
सबसे तेज न्यूज नेटवर्क……
आदिवासी समाज द्वारा कुल देवताओं की पूजा कर किया गया कलश यात्रा…..
30/12/2023,
छत्तिसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले अंतर्गत ग्राम बोईदा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांति मैदान में सर्व आदिवासी समाज द्वारा पूजा अर्चना समाज के सभी लोगों ने की ।
कलश यात्रा कांति मैदान से मादर की थाप पर निकली शोभायात्रा में आदिवासी अपनी संस्कृति की झलक दिखा रहे थे ।
युवक – युवतियां, महिला, पुरुष ने जय सेवा जय बूढ़ादेव के जयकारों नारे के साथ कलश यात्रा बस स्टैंड, गुड़ी चौक, आनंद नगर,सड़कपारा होते हुए वापस कांति मैदान पहुंचे ।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सरपंच हेमलता जगत, चन्द्रभान पोर्ते,डीपी कोर्राम,कांति मैदान अध्यक्ष बसंत मरावी, मनोज जगत, पूर्व सरपंचईश्वरी मरावी,सिरली सरपंच सेवक राम मरावी,संत मरावी,राजेश जगत,चन्द्रभान आयाम, नरेन्द्र मरकाम,सविता मरावी,मीरा बाई मरावी,रीना मरावी,फुल बाई, दुर्गेश मरावी, रामकुमार जगत,नरेश मरावी, बलदेव मरावी,उदय सिंह मरावी,बलदेव जगत, भुनेश्वर मरावी,यश जगत, लम्बोदर कंवर, बिरेन्द्र मरावी, हेमंत मरावी,बलदाऊ जगत,तुला ओटी,यश जगत, कपिल मरावी,समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

