
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
अवैध रूप से परिवहन करते इमारती लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ाई , छाल वन विभाग कार्यवाही में जुटी
जय जोहार इंडिया TV
धरमजयगढ़ वन मंडल :- छाल रेंज अंतर्गत मुखबरी की सूचना पर बंगरसूता गांव में वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर साल लकड़ी लोड पिकप वाहन पकड़ाया, पिकप वाहन में 7 नग साल पेड़ का गोला था जो की देखने से लग रहा है की शाम को तस्करों द्वारा काटकर वाहन में लोडकर बेचने के लिए लेजाया जा रहा था जिसकी भनक वन विभाग के टीम को होते हि विभाग द्वारा घेरा बंदी कर पिकप वाहन को पकड़ा मौके से ड्राइवर वाहन छोड़ फरार, छाल रेंजर द्वारा आगे की कार्यवाही किया जा रहा।

