
देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज चैनल पर बने रहे हमारे साथ….
शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस मनाया गया
गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV
विगत दिनों तहसील सतरीय छुईखदान के मुडाक्षेत्र ग्राम छिंदारी में सर्वआदि समाज एवं गोंड आदिवासी समाज व गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन , छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के अपार सहयोग व तत्वाधान में दिनांक 31/12/2023 को 1857 की क्रांति का विगुल फूकने वाला अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस मनाया गया,जिसमे समाज प्रमुखों के मुख्य अतिथियों गोंड समाज के जिला अध्यक्ष तिरु.संतराम छैदेया जी,तहसील अध्यक्ष साल्हेवारा,तिरु. निज़ाम मंडावी जी, तहसील अध्यक्ष गंडई के तिरु. द्वारिका मंडावी, कंवर समाज के अध्यक्ष तिरु. राम रतन चंद्रवंशी जी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला अध्यक्ष तिरुमल बहादुर सिंह खुसरो जी , छत्तीसगढ़ स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तिरु,संतोष मरावी जी,के उपस्थिति में गोंडवाना के अमर बलिदानियो के व बूढ़ा देव के तेलचित्र पर पांच कलश ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । देवरचा मुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष तिरू. नारायण मंडावी जी,सरपंच तिरु.कंवल सिंह ध्रुवे जी,कौरुवा मुड़ाक्षेत्र से तिरु. बरन छैदैया जी,देवरचा मुड़ाक्षेत्र से तिरु.भुवन नेताम जी , अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ब्लाक इकाई के अध्यक्ष तिरु.संजीव कुमार ध्रुव जी, व कोषाध्यक्ष तिरु. पुरन सिंह ठाकुर जी एवं इस मंच को सांकृतिक कार्यक्रम करमा दल कोदवा की सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभमय रहे थे,। उपस्थित सगा जन :-तिरु.शेर सिंह मरावी जी मुड़ाक्षेत्र साल्हेवारा,रोशन मरावी,रामपुर मुड़ादार,सदाराम मरावी,अमर सिंह तिलगाम पोड़ी,मानसिंह मरकाम जी ,लखन नेताम जी, रसपाल मरकाम जी,तिरु. भागवत मरकाम जी,महेश मरकाम जी,दुकाल मंडावी जी चपरासी भोथली,तिरु.जगदीश मंडावी जी मंच का संचालक इंजी.तिरु.मनोज कुमार मंडावी जी के किया । अधिकारी कर्मचारी सदस्य तिरु.बलदाऊ नेताम जी ,नंदू सिंह खुशरो जी ,गजराज सिंह खुशरो जी,एवम आसपास के विभिन्न गांव से आदिवासी समाज सगा जन आदि सदस्य उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

