देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क… जय जोहार इंडिया TV…
मोदी सरकार की नया ड्राइवर नीति के खिलाप रायगढ़ में भी आक्रोश …
जय जोहार इंडिया TV
रायगढ़ :- देश में लागू हो रहे नए हिट एंड रन कानून को लेकर रायगढ़ जिले के ट्रक ड्राइवर भी लामबंद हो गए हैं। सोमवार को ट्रक ड्राइवरों ने जहां ढीमरापुर चौक में प्रदर्शन किया वहीं एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी की और कानून को वापस लेने की मांग की।
ट्रक ड्राइवरों ने ये भी ऐलान किया है कि अगर शीघ्र इस दिशा में सार्थक पहल नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। दरअसल भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इसे लेकर ट्रक चालक विरोध में हैं। ट्रक चालकों का कहना है कि ये कानून उनके हित में नहीं हैं। जिन चालकों की सैलरी महज 10 से 12 हजार होती है वे दुर्घटना होने पर इतनी बडी राशि कैसे जमा करेंगे।
ट्रक चालकों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया। ट्रक चालकों का कहना था कि अगर केंद्र सरकार इस बिल में संसोधन नहीं करती है तो वे अपनी गाडियां खडी कर देंगे। ट्रक चालकों ने जिला प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है।
मामले में अधिकारियों का कहना है कि शहर में गाडियों का परिचालन प्रभावित न हो इसके लिए सभी चालकों को समझाइश दी गई है। अब तक गाडियों का परिचालन बंद नहीं हुआ है। व्यवस्था पर सतत नजर रखी जा रही है।