मुख्य समाचार
मासूम संस्थान धरमजयगढ़ ने अन्य अन्य 13 गांवों मे मनाया पर्यावरण दिवस
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
मासूम संस्थान धरमजयगढ़ ने अन्य अन्य 13 गांवों मे मनाया पर्यावरण दिवस
मानसाय एक्का की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क मासूम संस्थान धरमजयगढ़ की संस्था प्रमुख/ अध्यक्ष दीदी सु श्री भानु पटेल की दिशा निर्देश पर 5 जून 2024 – विश्व पर्यावरण दिवस तारीख से लेकर 7 जून 2024 तक अन्य अन्य 13 गांवों मे क्षेत्रीय कार्यकर्ता चंद्रमा सिदार कार्यकर्ता मानसाय एक्का के द्वारा विश्व पर्यावरण की बधाई देते हुए जाकर निरंतर तीन दिवस तक पौधा रोपण ग्राम वासियों के साथ किया गया इस पौधा /वृक्ष रोपण चक्र प्रक्रिया को 5 जून 2024 से 7 जून 2024 तक किया गया।
समस्त बुद्धिजीवी ग्राम वासियों को इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को कहा कि प्रत्येक जन को हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर सुरक्षा करने को कहा गया। जिससे कि हमारी हरी-भरी पर्यावरण से शांति की प्रतीक कायम रहे ।
और पर्यावरण धूमिल व प्रदुषण से बची रहे। इसी क्रम ग्राम पंचायत साम्हरसिंघा, गेरवानी, श्यामपुर नवागांव, आमगांव, आमापाली, बरतापाली, पउरूंगा , ओंगना, तेंदुमुड़ी, जामपाली, खर्रा, बांसाझार , इन समस्त गांवों के व्यक्तियों ने पर्यावरण दिवस व पौधा रोपण कार्य क्रम मे बड़ी सक्रियता पूर्वक सहभागिता दी और सबने यही ठाना है कि जंगलों को अंधाधुंध कटाई और हृसास होने से पाबंदी लगायेंगे।
प्रत्येक वर्ष पर ब्यक्ति कम से कम 5 पेड़ अवश्य लगाकर सुरक्षा करेंगे। ये गांव वासियों की अमल है ।।

