मुख्य समाचार
बड़गढ़ खोला में कर्मचारियों के सहयोग से युवाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाने की निर्णय लिया….
जय जोहार इंडिया TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क “”जय जोहार इंडिया TV
बड़गढ़ खोला में कर्मचारियों के सहयोग से युवाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाने की निर्णय लिया….
आवश्यक बैठक दिनांक 01/01/2024 ग्राम – छिरपानी में (बारगढ़ खोला क्षेत्र) में शिक्षक हरेश कुमार राठिया ,डॉक्टर जगजीवन राठिया के मार्गदर्शन में अध्यक्ष, भरत लाल राठिया एवं साथीगण नरेश राठिया हरिशंकर राठिया टार्जन राठिया विष्णु राठिया अनिल राठिया, प्रकाश राठिया, बाली राठिया, सत्यानंद राठिया (मंगल सिंह सेवा मित्र ) एवन कुमार आदि सभी साथियों का विशेष सहयोग रहा नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया,,,, 2024 में विशेष रैली निकालकर नशा से मुक्त समाज का निर्णय लिया गया।
खरसिया विधानसभा पूरा (बरगढ़ खोला क्षेत्र) क्षेत्रीय स्तरीय बैठक रखने का आग्रह व सहमति मांगी गई नशा मुक्त अभियान निकलने का आगाज किया जाएगा।।

