
विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम भकुर्रा में आयोजन संपन्न
सतीश चौहान लैलूंगा
लैलूंगा। विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत की भकुर्रा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मा शा शिक्षा परिसर में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बोधराम प्रधान महामंत्री ने अपने उद्बोधन में उपस्थित ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी एवं प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं से देश का कितना विकास संभव हो पाया है उसकी जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर भारत सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर खुद सशक्त बनने एवं देश को सशक्त करने का आह्वान किया। सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन हेतु सभी लोग संकल्प लेकर कार्य करें जिससे संपूर्ण भारत वर्ष में यह बीमारी मिटाई जा सके। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा संक्षिप्त में विवरण दिया गया । वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, व सहायता समूह का भी सहरानीय प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण कर टीवी मरीजों के लिए निक्षय मित्र बनाए गए। साथ ही छात्र छात्राओं का मनमोहक प्रस्तुति रहा योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपनी उन्नति की कहानी मंच से सांझा की। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर बोधराम प्रधान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में बताया कि इस यात्रा के तहत कई रथ जिले में चल रहे हैं जो सभी ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रहे हैं। यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को विकसित भारत के निर्माण की शपथ भी दिलाई गई।

