मुख्य समाचार
लायंस क्लब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की आयोजित……मुख्य अतिथि रहे डॉ. एस पैकरा
जय जोहार इंडिया TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज चैनल जय जोहार इंडिया TV
छाल:- लायंस क्लब ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की आयोजित……मुख्य अतिथि रहे डॉ एस पैकरा
पद्मावती अस्पताल के विशेषज्ञों ने दी सेवाएं, सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित…

रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल :- लायंस क्लब छाल के द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में लगातार अनुकरणीय पहल की जा रही है। जिससे क्षेत्र के निवासियों को महत्वपूर्ण लाभ मिल सके। इस कड़ी में नवापारा में वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 7 जनवरी को छाल लांयस क्लब एव पद्मावती हॉस्पिटल खरसिया के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई व आवश्यक परामर्श दिए गए। इस आयोजन के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ एस पैकरा के व्दारा संस्थापक ला मोल्वीन जॉन के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। जिसके पश्चात निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया।
छाल क्षेत्र अंतर्गत नवापारा के अराध्य काम्प्लेक्स में आयोजित इस शिविर में आस पास के गांवों से पहुंचे 113 ग्रामीणों के द्वारा अपना स्वास्थय परीक्षण कराया गया। इसके साथ ही आगे की उपचार की आवश्यकता के मद्देनजर कई लोगों को आवश्यक परामर्श दिया गया और जरूरत के अनुसार दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर के दौरान दूरदराज से आए ग्रामीणों के खानपान की भी व्यवस्था की गई थी जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। नवापारा के आराध्य काम्प्लेक्स में आयोजित इस वृहद शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब के ला सजन अग्रवाल, ला शरद कुमार यादव, ला वेनु गवेल, ला महेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

