मुख्य समाचार
विकसित भारत संकल्प यात्रा दल पहुंचा विकासखंड घरघोड़ा के टेंडा पंचायत….भरी संख्या में ग्रामीण हुए सामिल
Jai johar India TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
विकसित भारत संकल्प यात्रा दल पहुंचा विकासखंड घरघोड़ा के टेंडा पंचायत….भरी संख्या में ग्रामीण हुए सामिल
जय जोहार इंडिया TV
रायगढ़/घरघोड़ा :- विकसित भारत संकल्प यात्रा का दल पहुंचा ग्राम पंचायत टेंडा ,, विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम पंचायत टेंडा में 11,01,2024 विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की शुरुवात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम,अतिथियों स्वागत गीत के साथ सुरु किया गया,उसके उसके पश्चात 13 विभाग के उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के बारे में बताया गया और वहीं पर शिकायत एवं आवेदनों का निपटान भी किया गया सभी विभाग अलग-अलग स्टाल लगाए हुए थे जिसमें आकर्षण का केंद्र बना रहा,” नाबार्ड लाख उत्पादन एवम मिलेट्स परियोजना “जिसे जन मित्रम कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा आस पास के ग्रामों में चलाया जा रहा है,स्टाल में परियोजना समन्वयक कृपाल सिदार,संतोष कुमार बीसी,लाख से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाया गया था ,जैसे लाख से बनी सामग्री,चूड़ी,बक्कल,प्लेट,आदि साथ में लाख उत्पादन में किए जाने वाले समस्त औजार आदि भी रखा गया था,,साथ में मिलेट्स परियोजना भी चलाया जा रहा है
जैसे कोदो,कुटकी,रागी,आदि भी प्रदर्शनी में लगाया गया था जो भारत सरकार,एवम छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है ,कुल मिलाकर, नाबार्ड,का स्टाल सुरु से अंत तक आकर्षण का केंद्र बना रहा ,उसके पश्चात मेरी कहानी मेरी जुबानी,का क्रायक्राम रहा,जिसमे,मिलेट्स खेती की उत्पादन के बारे में रामेश्वर राठिया,सार ढाप,द्वारा बताया जो नाबार्ड के तरफ से मुक्त में खाद बीज दवा दिया गया था ,8 किलो कोदो की बीज लगाकर,450 किलो उत्पादन किया जिसे 32 रुपए समर्थन मूल्य में बेचा,,,, साथ में लाख उत्पादन के बारे में जनत राम राठिया, टेंडा द्वारा बताया गया जिन्हे परियोजना की तरफ से 10 किलो लाख बिहन दिया गया था जिसका उत्पादन 120 किलो हुआ जिसे 50 हजार का अतिरिक्त आय प्राप्त हुआ और ,,नाबार्ड बाड़ी विकास परियोजना,, के बारे में ललित राठिया बस्ती द्वारा बताया गया जिन्हे 2011 में बाड़ी परियोजना के तहत आम ,काजू और नींबू का पौधा रोपड़ कराया गया था जिसका लाभ अभी मिल रहा है बाड़ी से सालाना 70 हजार रू का अतिरिक्त आय प्राप्त हो रहा है ये मेरी कहानी मेरी जुबानी में बताया गयाऔर अंत नाबार्ड एवम जन मित्रम को धन्यवाद दिया गया,उसके पश्चात सभी विभागों द्वारा अपने अपने लाभार्थी द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी को बताया गया कार्यक्रम में सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्लिप वीडियो भी दिखाया गया,जानकारी दिया गया,आवेदन लिए गए स्मार्ट कार्ड वितरण किया गया ,सभी ग्रामीण उत्साह के साथ इस यात्रा के साक्षी बने।।

