मुख्य समाचार
पोतरा के सरपंच पद के लिए तैयार मीरा राजेंद्र सिदार, गांव की विकाश की मुद्दों को लेकर उतरेंगे चुनावी मैदान में,जनता से मिल रहा अपार सहयोग,
की दा, छत्तीसगढ़ रायगढ़, लैलूंगा,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
पोतरा के सरपंच पद के लिए तैयार मीरा राजेंद्र सिदार, गांव की विकाश की मुद्दों को लेकर उतरेंगे चुनावी मैदान में,जनता से मिल रहा अपार सहयोग,
पोतरा की जनता पुकार रही नया उम्मीदवार
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही चुनावी माहौल तेज हो गई है, पोतरा पंचायत से श्रीमती मीरा राजेंद्र धुर्वे गांव की विकाश के लिए अपने भाग्य की किस्मत आजमाने को तैयार हैं।
गांव मोहल्ले में महिलाएं से अच्छी स्वभाव होने के वजह से चर्चा में विषय बना हुआ है व उनके पति राजेंद्र धुर्वे वर्तमान में यंग स्टार ग्रुप (स्कूल पारा) के अध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं एवम गांव के मनोरंजन के लिए अच्छे अच्छे कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे गांव की जानता को खुशी मिलती है। श्रीमति मीरा धुर्वे के पति सरल सहज स्वभाव के कारण ही युवाओं में भी जोश जुनून छाई हुई है और जनताओं का अपार समर्थन मिल रहा है , आपको बता दें कि श्रीमती मीरा राजेंद्र धुर्वे लोगों के हित के लिए आम जनताओं की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना चाहती हैं उनके कहने के अनुसार भ्रष्टाचार को समाप्त कर पोतरा को एक स्वच्छ ग्राम बनाने की सोच से राजनीतिक में कदम रख रहे हैं , गांव की जानता विकाश की गंगा बहती देख कर प्रसन्न होना चाहती है या विपक्ष नेता की धन बल में रह जाएगी ये तो गांव की जनता ही तय करेगी।।

