मुख्य समाचार
जनमित्रम स्कूल में राम नवमी के अवसर अदभुत झलकियां, बच्चों की प्रस्तुति ने मोह लिया लोगों का दिल
की दा, छत्तीसगढ़ रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
जनमित्रम स्कूल में राम नवमी के अवसर अदभुत झलकियां, बच्चों की प्रस्तुति ने मोह लिया लोगों का दिल
दिनांक 6/02/2025जिला रायगढ़
रिपोर्टर संतोष कुमार बिशी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज बैहमुड़ा घरघोड़ा स्थित आवासीय विद्यालय जनमित्रम एसपीएस मेमोरियल स्कूल में जोश खरोश वे राम नवमी मनाई गई। जिसमें
बच्चो में भगवान राम द्वारा प्रदर्शित मूल्यों और सद्गुणों का प्रसार करने के लिए नर्सरी से 2 कक्षा के छात्रों ने 05 अप्रेल को रामनवमी उत्सव मनाया।
उत्सव की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई। प्रधानाचार्य श्रीकान्त शुक्ला ने छात्रों ने छात्रों को प्रभु श्रीराम राम के अवतरण और उनके गुणों पर चर्चा की। शैक्षिक निदेशक नीरज पोद्दार ने के द्वारा शिक्षकों से आयोजित गतिविधियाँ में छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रदर्शन किया।
कक्षा नर्सरी से 2 तक के छात्रो ने भगवान राम के जन्म से लेकर रावण को मारने के बाद अयोध्या लौटने तक के जीवन प्रसंगों को नृत्य और नाटक के रूप में प्रस्तुत किया।
इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चे अपनी संस्कृति और परंपराओं को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और उसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम ने नन्हें बच्चों को हमारी संस्कृति के बारे में अवगत किया। जिससे निश्चित ही बच्चों का नैतिक कर्तव्य बोधिक विकास और नेकी के राह पर चलते राष्ट्रीय निमार्ण कार्य में अपनी भूमिका योगदान करने का प्रेरणा देती है

