मुख्य समाचार
हसदेव बचाव – जन जीवन बचाओ” के संदर्भ में कलेक्टर महोदय के द्वारा महामहीम राष्ट्रपति/राज्यपाल जी समेत कई मंत्रियों को हसदेव जंगल कटाई को रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा जाना है…. जिले के सभी जनमानस एवम् संगठन सहयोग जरूर करें – बीएस नागेश जिलाध्यक्ष
Jai johar India TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
“हसदेव बचाव – जन जीवन बचाओ” के संदर्भ में कलेक्टर महोदय के द्वारा महामहीम राष्ट्रपति /राज्यपाल जी समेत कई मंत्रियों को हसदेव जंगल कटाई को रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा जाना है…. जिले के सभी जनमानस एवम् संगठन सहयोग जरूर करें – बीएस नागेश जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ी जन्य परंपरा पर आधारित)जिला रायगढ़ के द्वारा दिनांक 15.01.2024 को दोपहर 1.00 बजे “हसदेव बचाओ,जन जीवन बचाओ”के संदर्भ में, माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल जी छत्तीसगढ़, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के हसदेव अरण्य क्षेत्र में PEKB(परसा इस्ट केते बासेन् और परसा)में कोयला खनन,में असैवैधानिक कार्य बंद कर दोसी अधिकारियों पर कार्यवाही एवम राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को छत्तीसगढ़ में आवंटित कोयला खदान रद्द करने बाबत कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सोपा जायेगा। विगत पांच छह जनवरी को सर्व आदिवासी समाज के 15 सदस्यीय अध्ययन दल हसदेव क्षेत्र के हरिहर पर,घाटबर्रा, केते, बासेन आदि ग्रामों का दौरा कर लोगों से रूबरू हुए, पांचवी अनुसूची क्षेत्र में रूढ़िजन परंपरा पर आधारित ग्रामवासियों का जीवन यापन, रहन सहन उनके पुरखा देवता धामियों की सुरक्षा, कोयला खदान से हो रहे नुकसान, पर्यावरण असंतुलन की बारीकी से अध्ययन किया गया है के आधार पर ज्ञापन केंद्र और राज्य सरकार को सौंपा जा रहा है, दिए गए समय पर कोयला खदान निरस्त नही होता तो सर्व आदिवासी समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होगी। हसदेव अरण्य क्षेत्र को बचाने संबंधी कार्यवाही में जो भी जनमानस,या संगठन ज्ञापन देना चाहते है उनसे अनुरोध है दिनांक 15.01.2024 को 1.00 बजे अंबेडकर चौक रायगढ़ में ज्यादा से जयादसंख्या में उपस्थित होने की कृपा करें।।
बीर सिंह नागेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ (छग) मो.9301089317

