मुख्य समाचार

रायगढ़/घरघोड़ा स्टेडियम में अंतरराज्यीय ओ पी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नमेंट का आगाज….

Jai johar India TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क 
रायगढ़/घरघोड़ा स्टेडियम में अंतरराज्यीय ओ पी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नमेंट का आगाज

 

एसएसपी रायगढ़ सदानंद कुमार एसपी रायगढ़ आकाश श्रीश्रीमाली ( प्रोविजनल ) रायगढ़ ने क्रिकेट पिच पर खेलकर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन  
घरघोड़ा के स्टेडियम में ओ पी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जेपीएल तमनार से गजेंद्र रावत विशिष्ट अतिथि राजेश रावत, प्रफुल्ल सतपथी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा घरघोडा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा घरघोड़ा के जनप्रतिनिधियों एवं घरघोडा नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ आपको बता दे कि घरघोडा में विगत 40 वर्षों से लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है इसमें प्रत्येक वर्ष रणजी ट्रॉफी दिलीप ट्रॉफी बोर्ड के खेले हुए खिलाड़ी एवं घरघोड़ा एवं जिला के नवोदित खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं आज का उद्घाटन मैच घरघोड़ा एवं गुरुकुल अकादमी रायगढ़ के मध्य खेला गया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विकेट पर जाकर दोनों टीमों के कप्तान के मध्य टास कराया जिसमें घरघोड़ा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया आज का उद्घाटन मैच 30-30 ओवर का खेला जाएगा बाकी सारी मैच 40-40 ओवर के खेले जाएंगे उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा घरघोड़ा स्टेडियम में टूर्नामेंट के दौरान बाहर से आए हुए खिलाड़ियों के लिए रात को रुकने के लिए गेस्ट रूम बनाने की घोषणा के साथ अन्य जरूरतों को भी पूरी करने की घोषणा की l जिससे खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल स्पष्ट देखा जा रहा है साथ मे आज के उद्घाटन कार्यक्रम मे विशाल सिंघानियां व महेश वर्मा को रायगढ़ जिला में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एवं मनीष बहिदार जो कि शुरुवाती वर्ष से लगातार टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य रहे है को मुख्य अतिथि गजेंद्र रावत के हाथों साल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा जे पी एल द्वारा बनाये गए इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया ।
मैच के मध्य में रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार विशिष्ट अतिथि एसपी श्री आकाश श्रीश्रीमाली ( प्रोविजन ) रायगढ़ का भी आगमन हुआ । खेल के मध्य खिलाड़ियों से रूबरू हुए और मैदान के लिए एसएसपी सदानंद कुमार ने घरघोड़ा में फ्लड लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही , जिससे घरघोड़ा के हरेभरे मैदान में भी आने वाले दिनों में डे नाइट मैच खेला जा सके । आयोजन समिति व ख़िलाड़िये के आग्रह पर एएसपी सदानंद कुमार एसपी ( प्रोविजन ) रायगढ़ ने भी मैदान में अपने खेल का जौहर दिखा कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । 
दूसरी पारी की बैटिंग के दौरान घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी रमेश कुमार मोर ने भी स्टेडियम में आकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया उपरोक्त कार्यक्रम के मंच का सफल संचालन जिला क्रिकेट संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने किया है l।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!