मुख्य समाचार
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या जाने के लिए लैलूंगा नगर में पीले अक्षत चावल से दिया गया घर – घर निमंत्रण
Jai Johar India TV

देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क….
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या जाने के लिए लैलूंगा नगर में पीले अक्षत चावल से दिया गया घर – घर निमंत्रण
सतीश चौहान की रिपोर्ट
लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा नगर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में आगामी दिनांक 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को भगवान श्रीराम की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । इसके लिए सभी सनातन धर्म के लोगों ने आमंत्रित करने के लिए शुक्रवार को वैदिक पद्धती से पूजित अक्षत कलश यात्रा नगर पंचायत लैलूंगा के इंदिरा नगर (फोकटपारा), नवापारा, जुनाडीह, बंजारीपारा में पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ घर-घर जाकर भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में शमिल होने अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया ।
सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र अक्षत कलश यात्रा में शामिल होकर घर-घर जाकर पीला अक्षत के साथ भगवान श्रीराम मंदिर का प्रपत्र एवं निमंत्रण दिया गया । श्रीराम भक्तों ने मंगलवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर लैलूंगा नगर के साथ – साथ मोहल्ले में घर-घर जाकर निमंत्रण देने का कार्य किया । रामभक्त आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ निमंत्रण देने घर-घर पहुंचे थे ।
रामभक्तो की टोली ने सभी से आग्रह किया है, कि 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अयोध्या गये बिना भी वे अपने गृह, प्रतिष्ठान आदि में टीवी एवं युट्यूब चैनल के माध्यम से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकते हैं । साथ ही सभी से अपने घरों में दीप जलाकर रोशनी करने का आह्वान किया गया ।
अक्षत कलश के साथ निमंत्रण देने वालों में नटवर निगानिया, दीपक सिदार, बंटी (टोनी ) दादरीवाल, नीरज मित्तल, विपुल मित्तल नूतन प्रधान, अनुराग दादरीवाल,भूकंप महंत, मुन्ना कौशिक, अवधराम पटेल, अंजू दास महंत, रीना भगत, पूनम कौशिक, संध्या महंत, सहित भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे ।

