मुख्य समाचार
कोयला कारोबारी के ठिकानों पर आईटी का छापा….कोयला स्टाक मामला पर कसा शिकंजा…
JAI JOHAR INDIA TV

JAI JOHAR INDIA TV सबसे तेज न्यूज नेटवर्क चैनल
कोयला कारोबारी के ठिकानों पर आईटी का छापा….कोयला स्टाक मामला पर चली जांच
रायगढ़/रायगढ़ :- जिले में गुरुवार सुबह 9 बजे इनकम टैक्स विभाग ने कोयला कारोबारी बंटी डालमिया के कई ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि करीब दर्जनभर से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की 5 टीमें 12 गाडिय़ों से पहुंची थी। आईटी की टीम ऑफिस और घर समेत बाकी जगहों पर दस्तावेज खंगाली। कारोबारी और उनके सहयोगी मौके से गायब हैं।
जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमार स्थित डालमिया के इंड सिनर्जी उद्योग, पार्क एवेन्यू स्थित घर और कार्यालय में जांच चली है। इनकम टैक्स की अलग-अलग टीम ने एक साथ सभी ठिकानों पर दबिश दी थी। कोयला स्टॉक में गड़बड़ी मामले में अगले दो से तीन दिनों तक जांच चल सकती है।
कोयला स्टॉक के मामले में चल रही जांच
इनकम टैक्स की टीम सुबह सबसे पहले इंड सिनर्जी उद्योग परिसर पहुंची, जहां काम कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों का मोबाइल जब्त कर लिया। आयकर अधिकारियों ने जांच के दौरान मिली कई फाइलों को अपने कब्जे ले लिया है। विभाग कोयला स्टॉक मामले में हिसाब खंगाल रहा है। बताया जा रहा है कि, इंड सिनर्जी उद्योग परिसर में कोयले की रैक लगती है। जिससे आसपास के कई उद्योगों में कोयले की सप्लाई होती है। सूत्र के मुताबिक हैं कि बंटी डालमिया का ओडिशा में भी बड़ा कारोबार है। सूत्र अनुसार जानकारी बताते हैं कि हाल ही में ईडी की गिरफ्त में आई रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की गवाही के बाद बंटी डालमिया का नाम सामने आया था जो कि ओडिसा का सबसे बडा कोयला व्यापारी बताया जा रहा है।।

