मुख्य समाचार
राम भक्ति के रंग से सरोबार हुआ सुदूर अंचल मुसकट्टी गांव 22 जनवरी को दिन और रात भर धार्मिक कार्यक्रम हुआ
JAI JOHAR INDIA TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क JAI JOHAR INDIA TV न्यूज नेटवर्क
राम भक्ति के रंग से सरोबार हुआ सुदूर अंचल मुसकट्टी गांव 22 जनवरी को दिन और रात भर धार्मिक कार्यक्रम हुआ
रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक पहले से भगवा रंग के रोगन को लेकर काफी सुर्खियों में है।
22 जनवरी को पूरा देश राम मय और भगवा मय रहा। मोदी सरकार की ऐतिहासिक कदम अयोध्या में राम मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी हुई है। ऐसे कार्यक्रम में लैलूंगा ब्लॉक में सुदूर अंचल ग्राम पंचायत भकुर्रा के आश्रित मुसकट्टी भगवा रंग के और राम भक्ति में सराबोर रहा। यह भगवा रंग की पताका व रंगीन रोशनी के साथ भी सरोबार रहा। 22 जनवरी को करमा व डीजे के साथ प्रभात फेरी, सुंदरकांड का पाठ, भजन कीर्तन, करमा,सुवा,गौरा गौरी पुजा, सहित कई कार्यक्रम हुआ तथा पतरापाली,मडियाकछार,चिल्कागुडा,लारीपानी, दियागढ़, सहित कई गांव के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर सतीश चौहान,मनकेश्वर राठिया,गुलाब सिंह राठिया, भुवन राठिया, घनश्याम राठिया, बलराम राठिया,सनतराम राठिया, रामों, गणेश राम,चमरा,रामकुमार,पतीराम,कमल,मेहतर, रंजित, सुखराम चौहान,रातराम चौहान सहित सौ से अधिक आवश्यक तैयारियों में जुटे रहे।
गांव में भव्य मेला के रुप में आयोजन हुआ

