मुख्य समाचार
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथावाचक पंडित जयशंकर मिश्रा जी (राजिम वाले) ने श्रद्धालुओं को भगवान के महिमा से अवगत कराया….
JAI JOHAR INDIA TV न्यूज

JAI JOHAR INDIA TV न्यूज सबसे तेज न्यूज नेटवर्क……….२३/०१/२०२४
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथावाचक पंडित जयशंकर मिश्रा जी (राजिम वाले) ने श्रद्धालुओं को भगवान की महिमा से अवगत कराया….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज
रायगढ़ /धरमजयगढ़/एडू : नवापारा(छाल) स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास अयोध्या के श्री राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । कथा से पूर्व जय श्री राम का गगन भेदी नारा लगाते हुए शोभा यात्रा निकाली गयी उसके बाद कर्मा नृत्य के साथ कलश यात्रा निकाली गई । पूरा गाँव भगवा रंग से सराबोर दिखा एवं सभी लोगो में भरपूर उत्साह देखने को मिला l
श्रीमद्भागवत कथा में पहले दिन कथावाचक पंडित जयशंकर मिश्रा (राजिम वाले) ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया ।
उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है, जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात तक किसी व्यस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध प्रसंग का उल्लेख होने के साथ-साथ इसमें व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। इस अवसर पर गाँव के साथ साथ आसपास के क्षेत्र वासियों ने भी कथा श्रवण का आनंद लिया ।।

