मुख्य समाचार
रायपुर राजभवन के पास सरकारी वाहन में लगी आग.. इलाके में मची अफरा-तफरी..
JAI JOHAR INDIA TV न्यूज

JAI JOHAR INDIA TV न्यूज सबसे तेज न्यूज नेटवर्क…..२३/०१/२०२४
रायपुर राजभवन के पास सरकारी वाहन में लगी आग.. इलाके में मची अफरा-तफरी..
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क…..
रायपुर। राजधानी रायपुर के राजभवन के सामने एक सरकारी वाहन में अचानक आग लग गई है, ये आग कैसे लगी अब तक इसका पता नहीं चला है लेकिन आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
बता दें कि राजभवन के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर खड़ी सरकारी वाहन क्रमांक CG 02 7758 में अचानक आग लग गई।
मामला राजभवन के करीब था इसलिए वहां मौजूद अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई, आनन फानन में फायर ब्रिगेड को टीम को मौके पर बुलाया गया जहां उन्होंने गाड़ी की आग को बुझाने में सफलता पाई है। फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पा लिया गया है।

