मुख्य समाचार
रायगढ़ एक तरफ प्रदूषण की मार तो दूसरी तरफ क्षमता विस्तार की अनुमति….
JAI JOHAR INDIA TV न्यूज नेटवर्क

रायगढ़ छत्तीसगढ़ JAI JOHAR INDIA TV न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ एक तरफ प्रदूषण की मार तो दूसरी तरफ क्षमता विस्तार की अनुमति….
सुनील स्पंज के जनसुनवाई के विरोध में फिर से उठने लगे स्वर….
छत्तीसगढ/रायगढ़:- सूत्रों से मिली जानकारी है एक तरफ जिले के लोग पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और दूसरी ओर जिले में औद्योगिक क्षमता विस्तार के लिए शासन द्वारा धड़ाधड़ अनुमति प्रदान कर रही है। जिले के तमनार ब्लॉक के सराई पाली में स्थित सुनील स्पंज आयरन प्लांट प्राइवेट लिमिटेड को विस्तार के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इसके लिए 1 फरवरी गुरुवार को तारीख निर्धारित की गई है।

सुनील स्पंज आयरन प्लांट सरायपाली में निर्मित हुई है वर्तमान में यह पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो रही है अब इसके क्षमता विस्तार के लिए लोक जन सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई है।
वर्तमान में इसके स्पंज आयरन प्लांट की क्षमता 29700 एमटीपीए है। क्षमता विस्तार हो जाने से इसकी क्षमता 2,11,200 एमटीपीए हो जायेगी। इतना ही नहीं इस प्लांट में पेलेट प्लांट 0.6 एमटीपीए आयरन ओर बेनिफिसिएशन का 0,8 टीपीए इंडक्शन फर्नेस सीसीएम 2,10,000 टीपीए रोलिंग मिल 2,05,800 टीपीए फेरो एलॉय 9एमवीए गुणा 3 के लिए जनसुनवाई होनी है। इसके अलावा कैप्टिव पावर 43 डॅ के लिए भी जनसुनवाई होनी है।
इस प्लांट के प्रभावित गांव में देलारी, गदगांव, लाखा, सरायपाली, तुमिडीह, गेरवानी, भुईकुर्री और समरूमा शामिल है।
वर्तमान में ये सभी गांव औद्योगिक प्रदूषण की चपेट में पहले से ही है और सुनील स्पंज के क्षमता विस्तार हो जाने से प्रदूषण और कई गुना बढ़ जाएगा। शासन द्वारा क्षमता विस्तार के लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के लिए जन सुनवाई निर्धारित किया है।

खास बात ये है इसके लिए रायगढ़ के किसी अखबारों में इश्तहार का प्रकाशन नहीं कराया गया है। सूत्र बताते हैं की इसका प्रकाशन रायपुर के अखबारों में किया गया है। रायगढ़ के प्रभावितों से छुपा कर इश्तहार का प्रकाशन किया गया है ताकि गुपचुप तरीके से जन सुनवाई करा लिया जाए।।

