मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ सिसरिंगा धान उपार्जन केन्द्र में अभी भी अवैध धान 2000 बोरी से ऊपर फड़ में मौजूद…इतने बड़े हेरा-फेरी… अखिर कौन है इनके पीछे….
JAI johar India TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ सिसरिंगा धान उपार्जन केन्द्र में अभी भी अवैध धान 2000 बोरी से ऊपर फड़ में मौजूद…इतने बड़े हेरा-फेरी… अखिर कौन है इनके पीछे….
रायगढ़/धर्मजयगढ़ :- सिसरिंगा धान उपार्जन केंद्र का मामला और भी उलझता जा रहा मिली जानकारी अनुसार सिसरिंगा धान उपार्जन केंद्र में दो ट्रक में 1900 बोरी धान की जब्ती कर कार्यवाही की गई वह अभी भी लगभग 3 ट्रक अवैध धान फड़ में मौजूद है। जिसे ढककर रखा गया है जिसके निगरानी की जिम्मेदारी वहा के बाकी स्टाफ को दिया गया है ।
वही अधिकारियों का कहना है की फड़ में पड़े अवैध धान की पूरी तरह तो गिनती नहीं हो पाई है पर 2000 बोरी धान की गिनती हो सकी है नीचे धान बोरी की गिनती नही हो सकी जब धान को उठाया जाएगा उसके बाद ही सही आंकड़ा सामने आएगा।
आखिर एक प्रबंधक द्वारा लैलूंगा क्षेत्र के प्रभार में होने के बाद भी इतनी बड़ी हेरा फेरी में किसी बड़े अधिकारी का हाथ तो नहीं..?? ग्रामीणों की सतर्कता से प्रबंधक के काले कमाई उजागर हो सका वही छत्तीसगढ़ शासन का लाखो रुपए का नुकसान होने से बच गया।।

