मुख्य समाचार
मेला देख वापस आ रहे लोगो से भारी ट्रेकर अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौके पर मौत, कई लोग घायल
छत्तीसगढ़, जशपुर,पत्थलगांव

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
मेला देख वापस आ रहे लोगो से भारी ट्रेकर अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौके पर मौत, कई लोग घायल
दशहरा मेला देख कर लौट रहे सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौके पर मौत आधा दर्जन घायल
जय जोहार इंडिया TV डेस्क खबर पत्थलगांव जशपुर – मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर का बताया जा रहा। जहा रविवार सुबह 5 बजे ग्राम पंचायत पंडरी पानी के लगभग 30 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम पंचायत सुरेषपुर दशहरा मेला में नाटक कार्यक्रम देखकर वापिस लौट रहे थे।
तभी सुबह लगभग 5 बजे मिर्जापुर के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, ट्रेक्टर में सवार 3 लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई है जिसमें हिरासो बाई सिदार उम्र 65 निवासी पंडरीपानी रमिका यादव उम्र 13 निवासी पंडरीपानी, सबत कुवेर उम्र 40 निवासी राधापुर जो मौके पर ही मौत हो गई है।
और 8 अन्य लोग बुरी घायल हो गये है जिसमें दो लोगों का हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है राहगीरों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद 108 को सूचना दी गई जहां कुछ ही समय में एंबुलेस वहां पहुंच गई और सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंचाया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है l
हादसा इतनी भयानक थी कि ट्रेक्टर सवारों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं और घटना के तुरंत बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और घायलों की मदद की है।
राहगीरों ने बताया कि दुर्घटना होते अज्ञात ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया और मौके पर परिजनों की चिक पुकार मच गई है और इस हादसे से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गए हैं ।।
धीरे चले – सुरक्षित रहे – आपका परिवार इंतजार कर रहा है

