मुख्य समाचार
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी धर्मशाला नगर भैरुंदा में हुई बैठक संपन्न
मध्यप्रदेश, सीहोर ,भैरुंदा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी धर्मशाला नगर भैरुंदा में हुई बैठक संपन्न
भैरुंदा से विक्की वरिवा की रिपोर्ट लेख
जय जोहार इंडिया TV मध्यप्रदेश, पूरी विश्व में आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी जोरो से चल रही है, पूरे आदिवासी समाज एक होकर इस दिवस को धूमधाम से मनाते आ रहे है,।
यह निर्णय UNO द्वारा सन 1994 में लिया गया था तब से हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। ठीक उसी क्रम में आज मध्यप्रदेश के सीहोर जिला तहसील भैरुंदा में आदिवासी सेवा समिति द्वारा बैठक रखी गई, जिसमे सर्व सहमति से कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद कंगाली एवं उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद एक्के बनाया गया सभी आदिवासी समाज के समाज मुखिया लोग शामिल हुए है अपना विचार बैठक में रखे,
अंत में सभी विचार विवश करने के बाद सर्व सहमति से आदिवासी दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 अगस्त को आयोजन किया जाएगा की निर्णय लिया गया, जैसे की रैली के साथ आम सभा की भी प्रस्ताव पारित किया गया है इस बैठक में समाज के सभी वरिष्ठ युवा जनप्रतिनिधि समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।।

