मुख्य समाचार
पति से नाराज महिला को कॉल रिकॉर्ड की हिस्ट्री में ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म…आरोपी गिरफ्तार……
Jai johar India TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क…..
पति से नाराज महिला को कॉल रिकॉर्ड की हिस्ट्री में ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म…आरोपी गिरफ्तार……
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़:- रायगढ़ थाना चक्रधरनगर में जूटमिल थाना क्षेत्र की युवती ने साहिल महंत नामक युवक के विरुद्ध मोबाइल पर हुई बातचीत के कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर डरा धमका कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी को जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के ग्राम उल्खर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।।
पीड़िता ने बताया कि एक अनजान नंबर से उसके पास पिछले कई दिनों से कॉल आ रहा था जिसे वह ब्लॉक की थी, कुछ दिनों पहले पति से विवाद मन मुटाव होने पर वह मायके चली गई थी, जहां फिर एक अनजान नंबर से साहिल महंत नाम का व्यक्ति संपर्क किया जिससे मोबाइल पर बातचीत होती थी। फिर 9 जनवरी को वह मायके से रायगढ़ इलाज कराने आई थी तो साहिल महंत अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में दोनों के पुराने कॉल रिकॉर्ड मोबाइल में दिखाकर बदनाम करने की धमकी देकर चक्रधरनगर के एक कॉलोनी ले जाकर मकान में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, और किसी को बताने पर पुराने कॉल हिस्ट्री के स्क्रीन शाॅट पति को भेज देने की धमकी दी। लोकलाज के भय से पीडिता ने अपने घर में इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी, लेकिन साहिल द्वारा लगातार फोन कर मानसिक परेशान करने पर उसने अपने पति और घर वालों को बता दिया मामले पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को सारंगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

