मुख्य समाचार
लैलूंगा अग्रसेन समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच ने आभार व्यक्त किया…..
Jai johar India TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा अग्रसेन समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच ने आभार व्यक्त किया
सतीश चौहान की रिपोर्ट:-
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़:- लैलूंगा संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के द्वारा दिनांक 21 जनवरी 24 को चौदहवां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन एवम अग्र कुंभ का आयोजन किया गया था । जिसमें श्री अग्रसेन समिति लैलूंगा एवम मारवाड़ी युवा मंच लैलूंगा को अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसका लैलूंगा श्री अग्रसेन समिति एवम मारवाड़ी युवा मंच संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर को आभार व्यक्त करते है।

