मुख्य समाचार
लैलूंगा छातासराई में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन…….प्रथम विजेता रेंगाव उप विजेता रही बीरशिंघा …
Jai johar India TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज…….
लैलूंगा छातासराई में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन…….प्रथम विजेता रेंगाव उप विजेता रही बीरशिंघा …
✍️सतीश चौहान लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़/लैलूंगा:- लैलूंगा विकासखण्ड खेल जगत में अपना एक अलग पहचान बनाने को निकली है इसी कड़ी में लैलूंगा के दूरस्थ ग्रामीण अंचल छातासराई में दिनांक 27.1.2024 से ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जो दिनांक 29.1.2024 को समापन हुआ। तीन दिनों चले इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के कई टीमों ने लिया। आखिर में कई टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल में बीरसिंघा एवं रेगांव के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ।इस रोमांचक मुकाबले में रेगांव की टीम ने बाजी मारकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वहीं बीरसिंघा की टीम उपविजेता रही।
फाइनल मुकाबले समापन में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर क्षेत्र के विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जानेमाने कद्दावर आदिवासी नेता पुर्व विधायक हृदय राम राठिया, आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य यशोमती सिदार, अध्यक्ष जनपद पंचायत किरण पैंकरा, वरिष्ठ ओमसागर पटेल, वरिष्ठ मोहन मित्तल, एवम् बिरेंद्र साह, कुंजबिहारी सिदार, जनपद सदस्य रायमती चौहान,डिलेश्वर सिदार, युवा संघ अध्यक्ष छातासराई पवन भगत, संयोजक निलाम्बर चौहान, उपाध्यक्ष हृदय राम भगत, समिति के सभी पदाधिकारीगण, स्व समूह की नारी शक्ति क्षेत्रवासी एवं ग्रामीण भारी संख्या में गरिमामय उपस्थिति रही ।।
आयोजक समिति ने आने वाले वर्षों में भव्य रुप में आयोजन करने का संकल्प लिया है।।

