मुख्य समाचार
रायपुर गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, डेढ़ हजार ट्रांसफार्मर जलकर ख़ाक
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

रायपुर गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, डेढ़ हजार ट्रांसफार्मर जलकर ख़ाक

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। बताया जा रहा है कि इस भीषण आग की वजह ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होना है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। अधिकारी स्थिति पर काबू पाने जुटे हैं। इस हादसे में गोदाम में रखे लगभग गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिनमें से तकरीबन 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए, इस भीषण हादसे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई। पुलिस ने आग की वजह से भारत माता चौक स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय की ओर से जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।।

