मुख्य समाचार

हसदेव बचाओ पदयात्रा का समर्थन में भारतीय आदिवासी पार्टी BAP के कद्दावर नेताओं का 5 फरवरी को आगमन…..

जय जोहार इंडिया TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क Jai johar India TV न्यूज नेटवर्क 

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क/jai johar India TV.com:- हसदेव बचाओ पदयात्रा को समर्थन देने नवगठित पार्टी के कद्दावर नेताओं का आगमन, (श्री कमलेश डोडियार, राजकुमार रोत, उमेश मीणा, थावरचंद मीणा) दिनांक 5 फरवरी 2024 दिन सोमवार समय 2:00 बजे , शिवनंदनपुर ,विश्रामपुर जिला सूरजपुर छग 

 

हसदेव बचाओ पदयात्रा को समर्थन देने नवगठित पार्टी कद्दावर नेताओं का आगमन  भारतीय आदिवासी पार्टी जो पिछले विधानसभा में पहली बार ही चार विधायक बनाकर यह साबित कर दिया कि आदिवासी समाज, वैचारिक रूप से अभी जिंदा है
हसदेव बचाओ पदयात्रा का समर्थन करते हुए भारतीय आदिवासी पार्टी के कद्दावर नेताओं का आगमन सरगुजा संभाग में हो रहा है
मध्य प्रदेश से कमलेश डोडियार जो बहुत शांत और सरल स्वभाव के हैं लेकिन संविधानिक मुद्दों पर काफी जागरूक और आदिवासी मुद्दों को बढ़-कर कर समाज में अपनी पकड़ बनाकर रखते हैं , और राजस्थान से उमेश मीणा , थावरचंद मीणा और सबसे ज्यादा बहुचर्चित राजकुमार रोत जो आदिवासी भारतीय पार्टी के मुख्य रूप से संचालक भी है जिन्होंने 65000 वोटो से नई पार्टी आदिवासी पार्टी से विजयी प्राप्त की जिनका आगमन

समाज प्रमुखों की कहना है कि प्रकृति समस्त मानव जीवन, वन्य जीवों का जीवन बचाती है हम सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों को हरदेव बचाओ का समर्थन करना चाहिए और बढ़ चढ़कर जल जंगल जमीन की रक्षा करने के लिए हमेशा आगे आना चाहिए क्योंकि हमने अभी तक देखा है कि आदिवासी समाज ही जल जंगल जमीन को बचाने के लिए आगे आया है, और इस हसदेव बचाओ आंदोलन में जुड़े मैं सभी समाज प्रमुखों से निवेदन करता हूं सभी जुड़े सभी समर्थन करें।।

हमारे सरगुजा के पावन धरती पे चार विधायक गण जिसमे से राजकुमार रोत विधायक जी उमेश मीणा विधायक जी थावर चंद मीणा एवम मध्यप्रदेश के विधायक कमलेश डोडियाल जी जिला सूरजपुर के विश्रामपुर में दिनाक 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे एक आम सभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं समस्त सरगुजिहा भाई बहन  से निवेदन है की हसदेव जंगल के कटाई के खिलाफ आयोजित आम सभा में आवाज बुलंद करने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!